राय विवि में जलसा द डांस एलेगांस 2015 का आयोजन (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
राय विवि में जलसा द डांस एलेगांस 2015 का आयोजन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : झारखंड राय विवि में शुक्रवार को जलसा द डांस एलेगांस-2015 का शुभारंभ वाइस चांसलर डॉ सविता सेंगर ने किया. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा खाने के स्टॉल लगाये गये. […]
राय विवि में जलसा द डांस एलेगांस 2015 का आयोजन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : झारखंड राय विवि में शुक्रवार को जलसा द डांस एलेगांस-2015 का शुभारंभ वाइस चांसलर डॉ सविता सेंगर ने किया. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा खाने के स्टॉल लगाये गये. विद्यार्थियों के बीच खेल का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से बैलून गेम, शूटिंग, रैट किलिंग, मटका फोड़ आदि शामिल थे. शाम में डांडिया नृत्य का शुभारंभ किया गया, जो देर रात तक चला.