निगम पूजा पंडालों की सुबह करायेगा सफाई

निगम पूजा पंडालों की सुबह करायेगा सफाईफोटो—कौशिकमेयर आशा लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश संवाददाता, रांचीमेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने शुक्रवार की सुबह 11 बजे बकरी बाजार स्थित पूजा पंडालों से निरीक्षण शुरू किया और राजस्थान मित्र मंडल, ओसीसी क्लब, पंच मंदिर, अरगोड़ा पूजा पंडाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:22 PM

निगम पूजा पंडालों की सुबह करायेगा सफाईफोटो—कौशिकमेयर आशा लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश संवाददाता, रांचीमेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने शुक्रवार की सुबह 11 बजे बकरी बाजार स्थित पूजा पंडालों से निरीक्षण शुरू किया और राजस्थान मित्र मंडल, ओसीसी क्लब, पंच मंदिर, अरगोड़ा पूजा पंडाल, रेलवे स्टेशन, आरआर स्पोर्टिंग, संग्राम क्लब सहित पूजा पंडालों में जा कर सफाई एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. पूजा पंडालों के पदाधिकारियों से मेयर ने बातचीत की एवं पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि पंडालों की सफाई अहले सुबह हो जायेगी. सफाई के लिए स्पेशल टॉस्क फाेर्स को जिम्मेदारी दी गयी है. निरीक्षण में मेयर आशा लकड़ा, अपर नगर आयुक्त रामलखन गुप्ता, ओंकार पांडेय एवं पूनम सिंह शामिल थीं. सुपरवाइजर को लगाई फटकार मेयर ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जतायी. मेयर ने सुपरवाइजर अजीत कुमार को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में कोताही नहीं बरतें. कोताही बरतनेवालोें पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version