जमीयतुल एराकीन की बैठक कल

जमीयतुल एराकीन की बैठक कलरांची. जमीयतुल एराकीन की बैठक 18 अक्तूबर को कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में दिन के दस बजे से होगी़ इसमें चुनाव के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और लोगों को चुनाव कमेटी के सुझावों से अवगत भी कराया जायेगा़ इस मुद्दे पर शुक्रवार को सेराज अहमद की अध्यक्षता में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:22 PM

जमीयतुल एराकीन की बैठक कलरांची. जमीयतुल एराकीन की बैठक 18 अक्तूबर को कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में दिन के दस बजे से होगी़ इसमें चुनाव के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और लोगों को चुनाव कमेटी के सुझावों से अवगत भी कराया जायेगा़ इस मुद्दे पर शुक्रवार को सेराज अहमद की अध्यक्षता में हुई चुनाव कमेटी की बैठक में मो कमालउद्दीन, मो इरफान, मो मंजूर, आबिद नेहाल, सरवर अहमद, सोहैल आलम, मो परवेज, मो शाहनवाज, सरफराज अहमद व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version