रांची विवि के 106 वद्यिार्थियों का वप्रिो कंपनी में चयन (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची विवि के 106 विद्यार्थियों का विप्रो कंपनी में चयन (तसवीर ट्रैक पर है)मारवाड़ी कॉलेज में लिया गया अॉनलाइन कैंपस इंटरव्यूचयनित विद्यार्थियों को चार वर्ष के लिए एमएस व एमटेक करायेगी विप्रो कंपनीप्रशिक्षण के दौरान 05.6 लाख रुपये सालाना पैकेज दिये जायेंगेमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों के 106 विद्यार्थियों का कैंपस इंटरव्यू के […]
रांची विवि के 106 विद्यार्थियों का विप्रो कंपनी में चयन (तसवीर ट्रैक पर है)मारवाड़ी कॉलेज में लिया गया अॉनलाइन कैंपस इंटरव्यूचयनित विद्यार्थियों को चार वर्ष के लिए एमएस व एमटेक करायेगी विप्रो कंपनीप्रशिक्षण के दौरान 05.6 लाख रुपये सालाना पैकेज दिये जायेंगेमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों के 106 विद्यार्थियों का कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से विप्रो कंपनी में चयन हुआ है. मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अॉनलाइन टेस्ट में कुल 350 विद्यार्थी शामिल हुए थे. प्रथम चरण के साक्षात्कार के बाद अंतिम चरण में 186 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद 105 विद्यार्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है. ये सभी विद्यार्थी स्नातक साइंस, आइटी, बीसीए आदि विषयों के हैं. कंपनी द्वारा वर्तमान में इन विद्यार्थियों को चार वर्ष के लिए बिट्स पिलानी व बेंगलुरू में एमएस व एमटेक की पढ़ाई पूरी करायी जायेगी. इनका चयन 5.6 लाख रुपये व अन्य सुविधाअों के साथ सालाना पैकेज के तहत किया गया है. इन्हें विप्रो की तीन यूनिट वेस, विस्टा व जीआइएस के तहत प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. कंपनी की तरफ से आयन घोष, मोहन प्रकाश, नीलिमा, श्रीकांत व कॉलेज की तरफ से प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, डॉ शिशिर कुमार, डॉ अभिनव चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.