टेलीनोर का ऑल वीमेन कॉल सेंटर
टेलीनोर का ऑल वीमेन कॉल सेंटररांची. टेलीनोर ने ऑल वीमेन कॉल सेंटर की शुरुआत की. जमशेदपुर में खोले गये इस सेंटर से टेलीनोर के झारखंड-बिहार के उपभोक्ता लाभांवित होंगे. इसका प्रबंधन टाटा-बीएसएस द्वारा किया जायेगा. ग्राहक 121 पर कॉल कर पूछताछ कर सकेंगे. सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक यह काम करेगा. सर्कल […]
टेलीनोर का ऑल वीमेन कॉल सेंटररांची. टेलीनोर ने ऑल वीमेन कॉल सेंटर की शुरुआत की. जमशेदपुर में खोले गये इस सेंटर से टेलीनोर के झारखंड-बिहार के उपभोक्ता लाभांवित होंगे. इसका प्रबंधन टाटा-बीएसएस द्वारा किया जायेगा. ग्राहक 121 पर कॉल कर पूछताछ कर सकेंगे. सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक यह काम करेगा. सर्कल बिजनेस हेड एइए जमील ने बताया कि पटना के बाद जमशेदपुर में इसकी शुरुआत की गयी है. इसमें महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.