profilePicture

ओके:::खेतों में पड़ी दरारें, किसान मायूस

ओके:::खेतों में पड़ी दरारें, किसान मायूसफोटो … सूखा धान खेत मे दरारकर्ज चुकाने की सता रही है चिंतापिस्कानगड़ी़ नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पड़ गयी हैं. अधिकतर किसानों की खेतों में लगी धान की फसल नष्ट हो चुकी है़ कर्ज लेकर फसल लगाने वालों किसानों को अब चिंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:41 PM

ओके:::खेतों में पड़ी दरारें, किसान मायूसफोटो … सूखा धान खेत मे दरारकर्ज चुकाने की सता रही है चिंतापिस्कानगड़ी़ नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पड़ गयी हैं. अधिकतर किसानों की खेतों में लगी धान की फसल नष्ट हो चुकी है़ कर्ज लेकर फसल लगाने वालों किसानों को अब चिंता सता रही है कि फसल बरबाद होने के बाद कर्ज कैसे चुकायेंगे़ वहीं पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने की भी चिंता सता रही है़ क्षेत्र के किसान धान के साथ आलू की भी खेती बहुतायत मात्रा में करते हैं. बरसात में आलू की खेती उन्हीं खेतों में की जाती है, जहां ढलान हो और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो़ बारिश के लिए कई गांवों में पूजा-अर्चना की गयी, लेकिन इंद्र भगवान की कृपा नहीं रही़ सुखदेव साहू, गोपाल महतो, दिवाकर साहू, कलिंदर महतो, कादिर अंसारी, विजय महतो,कलेश्वर, धनेश्वर महतो व अनिल महतो सहित कई किसानों ने जल्द राहत कार्य चलाने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version