ऑनलाइन अंचलों में मैनुअल कार्य नहीं करें

रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने ऑनलाइन किये जा रहे अंचलों में मैनुअल काम नहीं करने का निर्देश दिया है. पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के इटकी और नामकुम के ऑनलाइन अंचल का उद्घाटन किया था. उन्होंने 15 नवंबर तक तीस और अंचलों को ऑनलाइन करने का आदेश भी दिया है. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 6:29 AM

रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने ऑनलाइन किये जा रहे अंचलों में मैनुअल काम नहीं करने का निर्देश दिया है. पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के इटकी और नामकुम के ऑनलाइन अंचल का उद्घाटन किया था.

उन्होंने 15 नवंबर तक तीस और अंचलों को ऑनलाइन करने का आदेश भी दिया है. इसके लिए सभी जिलों के अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों से सूची मांगी गयी है. इसके आलोक में मुख्य सचिव ने कंप्यूटर से ही दाखिल-खारिज समेत अन्य परचा निर्गत करने का आदेश दिया है. मैनुअल कार्यो पर रोक लगा दी है.

मुख्य सचिव के अनुसार डबल इंट्री होने से बाद में नयी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने खतियान, अपडेटेड खतियान और दाखिल-खारिज की सभी इंट्री पूरा करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि नेशनल लैंड रीफॉर्म मैनेजमेंट प्रोग्राम (एनएलआरएमपी) के तहत अंचलों को ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है. इसमें भूमि के दस्तावेजों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है. अंचलों के ऑनलाइन होने से राजस्व संबंधी कार्य को पारदर्शी बनाया जा रहा है.

ऑनलाइन अंचलों की तैयारी : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से ऑनलाइन अंचलों की संभावित सूची भी बनायी गयी है. इसमें बोकारो के गोमिया, पेटरवार, बेरमो और नवाडीह, रामगढ़ का पूर्वी अंचल, दुमका में जरमुंडी, देवघर में देवघर सदर और देवीपुर, पूर्वी सिंहभूम में पटमदा और घाटशिला, सरायकेला में सरायकेला सदर, लोहरदगा में भंडरा समेत लातेहार, रांची, हजारीबाग जिले की सूची बनायी गयी है. इन सभी अंचलों में कंप्यूटरीकरण के कार्य को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version