जेट में मामलों की सुनवाई शुरू
जेट में मामलों की सुनवाई शुरूरांची : झारखंड शिक्षा न्यायाधीकरण (जेट) में लंबित मामलों की सुनवाई शुरू हो गयी है. अवधेश सिंह इंटर कॉलेज कुंदरी पलामू के प्रो कैलाश सिंह एवं अन्य की अोर से दायर मामले की सुनवाई की गयी. न्यायाधीकरण ने प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने का निदेर्श दिया. प्रार्थी की अोर अधिवक्ता […]
जेट में मामलों की सुनवाई शुरूरांची : झारखंड शिक्षा न्यायाधीकरण (जेट) में लंबित मामलों की सुनवाई शुरू हो गयी है. अवधेश सिंह इंटर कॉलेज कुंदरी पलामू के प्रो कैलाश सिंह एवं अन्य की अोर से दायर मामले की सुनवाई की गयी. न्यायाधीकरण ने प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने का निदेर्श दिया. प्रार्थी की अोर अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय ने पक्ष रखा. इस संबंध में नवनियुक्त अध्यक्ष मुख्तियार सिंह ने मामलों की सुनवाई के लिए जेट अधिनियम 2005 की कंडिका चार के तहत आदेश जारी किया है. मालूम हो कि सदस्य (प्रशासनिक) व सदस्य (शिक्षा) की नियुक्ति अब तक नहीं की गयी है. सदस्य (शिक्षा) का पद वर्षों से रिक्त पड़ा है.