सरकार कृषि ऋण माफ कर बीमा राशि का भुगतान करे : भुवनेश्वर…ओके
सरकार कृषि ऋण माफ कर बीमा राशि का भुगतान करे : भुवनेश्वर…आेके खलारी. झारखंड निर्माण यूनियन संबद्ध एक्टू की बैठक खलारी पहाड़ी मंदिर में किशोर खंडित की अध्यक्षता में हुई. मौके पर यूनियन के प्रदेश महासचिव भुनेश्वर केवट ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति है. ऐसे में डीजल के कीमत में वृद्धि करना […]
सरकार कृषि ऋण माफ कर बीमा राशि का भुगतान करे : भुवनेश्वर…आेके खलारी. झारखंड निर्माण यूनियन संबद्ध एक्टू की बैठक खलारी पहाड़ी मंदिर में किशोर खंडित की अध्यक्षता में हुई. मौके पर यूनियन के प्रदेश महासचिव भुनेश्वर केवट ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति है. ऐसे में डीजल के कीमत में वृद्धि करना किसानों के लिए दोहरी मार साबित होगा. पचास प्रतिशत खेती चौपट हो गयी है. समय रहते सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हालत बदतर हो जायेंगे. महंगाई के कारण आम आदमी के लिए त्योहार फीका हो गया है. किसान पलायन की तैयारी में है. सरकार को कृषि ऋण माफ कर फसल बीमा राशि का भुगतान करना चाहिए. बैठक में सुदामा खलखो, रामनंदन राम, श्यामदयाल केसरी, बजरंग प्रजापति, धीरेन गंझू, राजेश लोहरा, माले नेता महावीर मुंडा आदि उपस्थित थे.