संयोजक बने अवधेश…ओके
संयोजक बने अवधेश…आेके खलारी. दुल्ली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक विहिप के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई. मौके पर धर्मेंद्र रावत ने गांव के ही अवधेश यादव को खलारी पश्चिमी भाग बजरंग दल का संयोजक मनोनीत किया. साथ ही उन्हें संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी. बैठक में खलारी प्रखंड बजरंग […]
संयोजक बने अवधेश…आेके खलारी. दुल्ली गांव में विश्व हिंदू परिषद की बैठक विहिप के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई. मौके पर धर्मेंद्र रावत ने गांव के ही अवधेश यादव को खलारी पश्चिमी भाग बजरंग दल का संयोजक मनोनीत किया. साथ ही उन्हें संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी. बैठक में खलारी प्रखंड बजरंग दल संयोजक सूरज कुमार सिंह, महेश यादव, बाबूलाल उरांव, रोहित पाहन, दिनेश उरांव, कार्तिक यादव, प्रकाश यादव, उपेंद्र यादव, किशुन मुंडा, जगदीश यादव, रामसुंदर यादव, बैजनाथ यादव आदि मौजूद थे.