आरसीएमएस नेता ने सुनी मजदूरों की समस्या..ओके

आरसीएमएस नेता ने सुनी मजदूरों की समस्या..ओके फोटो :–16 खलारी 03 :– गेट मीटिंग करते कामगार।खलारी़ आरसीएमएस ने केडीएच परियोजना में मजदूरों के साथ गेट मीटिंग की. इस दौरान मजदूरों ने आवास की मरम्मत, पेयजल तथा कॉलोनियों की साफ-सफाई की समस्या से आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी को अवगत कराया. अब्दुल्ला अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:57 PM

आरसीएमएस नेता ने सुनी मजदूरों की समस्या..ओके फोटो :–16 खलारी 03 :– गेट मीटिंग करते कामगार।खलारी़ आरसीएमएस ने केडीएच परियोजना में मजदूरों के साथ गेट मीटिंग की. इस दौरान मजदूरों ने आवास की मरम्मत, पेयजल तथा कॉलोनियों की साफ-सफाई की समस्या से आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी को अवगत कराया. अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों की समस्याओं का समाधान प्रबंधन से बात कर कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अशोक गिरि, मुख्तार मियां, अजय चौहान, सरयू महतो, हीरालाल, जगतराम गौड़, सुखराम भगत, गिरोह दास, रामलखन ठाकुर, कार्तिक उरांव, शिबू साव, मुख्तार हुसैन, उपेंद्र ठाकुर, सोनू ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version