कुटकी की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब….ओके

कुटकी की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब….ओके फोटो :–16 खलारी 04 :– पुरस्कार के साथ विजेता टीम.खलारी. बेंती बरवाटोला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुटकी व ठेना गांव की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में कुटकी की टीम ने ठेना गांव की टीम को एक गोल से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:57 PM

कुटकी की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब….ओके फोटो :–16 खलारी 04 :– पुरस्कार के साथ विजेता टीम.खलारी. बेंती बरवाटोला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुटकी व ठेना गांव की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में कुटकी की टीम ने ठेना गांव की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व बालिकाओं की दो टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें मैक्लुस्कीगंज की बालिकाओं ने बीजूपाड़ा की टीम को एक गोल से हराया. अशोक परियोजना के मैनेजर एएच खान ने विजेता टीम कुटकी को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उप विजेता ठेना की टीम को छह हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान बालिका टीमों के बीच जर्सी व फुटबॉल का वितरण किया गया. इस अवसर पर एलएन राणा, डीके यादव, फागु भगत, धनराज भोगता, बालेश्वर उरांव, सोमर गंझू, सुरेश उरांव, रामविलास गंझू, सुभाष गंझू, दशरथ गंझू, हरि गंझू, जुगेसर, मलिंगा, सागर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version