हटिया इलाके में गश्ती के लिए पुलिस को दी जायेगी बाइक
हटिया इलाके में गश्ती के लिए पुलिस को दी जायेगी बाइक फोटो है टीओपी में जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ायी जायेगी हटिया: हटिया में एक ही रात छह दुकानों में चोरी की घटना के बाद शुक्रवार की शाम एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय वहां पहुंचे. उनके साथ हटिया एएसपी […]
हटिया इलाके में गश्ती के लिए पुलिस को दी जायेगी बाइक फोटो है टीओपी में जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ायी जायेगी हटिया: हटिया में एक ही रात छह दुकानों में चोरी की घटना के बाद शुक्रवार की शाम एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय वहां पहुंचे. उनके साथ हटिया एएसपी प्रशांत आनंद भी थे. तीनों अफसर हटिया टीओपी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जवानों ने संसाधनों की कमी की बात बतायी. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हटिया टीओपी में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जायेगा. टीओपी में बलों की संख्या एक चार से बढ़ा कर दो आठ की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि गश्ती के लिए टीओपी के जवानों को दो बाइक उपलब्ध करायी जायेगी और मोबाइल की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.