स्टार अंडर-16 क्रिकेट अब 20 से
स्टार अंडर-16 क्रिकेट अब 20 सेरांची. आर्यंस कोकर के तत्वावधान में लालगंज (खेलगांव से आगे) 16 अक्तूबर से होनेवाला स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट अब 20 अक्तूबर से होगा. टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर और प्रवेश शुल्क तीन हजार रुपये है. टूर्नामेंट के सभी मैच टर्फ और मैट विकेट पर खेले जायेंगे. […]
स्टार अंडर-16 क्रिकेट अब 20 सेरांची. आर्यंस कोकर के तत्वावधान में लालगंज (खेलगांव से आगे) 16 अक्तूबर से होनेवाला स्टार अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट अब 20 अक्तूबर से होगा. टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर और प्रवेश शुल्क तीन हजार रुपये है. टूर्नामेंट के सभी मैच टर्फ और मैट विकेट पर खेले जायेंगे. टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार भी दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए 8581951702 पर संपर्क किया जा सकता है.