जीइएल चर्च का पास्टर्स रफ्रिेशर कोर्स संपन्न

जीइएल चर्च का पास्टर्स रिफ्रेशर कोर्स संपन्न- 12 राज्यों से जुटे दो सौ से अधिक कैंडिडेट व अप्रैंटिससंवादादाता, रांची जीइएल चर्च, छोटानागपुर व असम का दो दिवसीय पास्टर्स रिफ्रेशर कोर्स शुक्रवार को संपन्न हुआ़ इसमें 12 राज्यों के 200 से अधिक कैंडिडेट व अप्रैंटिस शामिल हुए़ इस कार्यक्रम में ‘बाइबल के अनुसार ईसा मसीह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:28 PM

जीइएल चर्च का पास्टर्स रिफ्रेशर कोर्स संपन्न- 12 राज्यों से जुटे दो सौ से अधिक कैंडिडेट व अप्रैंटिससंवादादाता, रांची जीइएल चर्च, छोटानागपुर व असम का दो दिवसीय पास्टर्स रिफ्रेशर कोर्स शुक्रवार को संपन्न हुआ़ इसमें 12 राज्यों के 200 से अधिक कैंडिडेट व अप्रैंटिस शामिल हुए़ इस कार्यक्रम में ‘बाइबल के अनुसार ईसा मसीह की सेवकाई’, ‘चर्च व सेवकाई करने वालों की भूमिका’ और ‘चर्च व इसकी व्यापक जिम्मेवारियां’ विषय पर चर्चा हुई़ इसमें रेव्ह एचके बाबा, रेव्ह एम केरकेट्टा, रेव्ह एमएस मंजर ने मार्गदर्शन किया़ कार्यक्रम का मूल विषय ‘सेवकाई के कार्य : पास्तरीय सेवकाई की पुनर्व्याख्या’ रखा गया था़ चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप जेएम टोपनो, बिशप याकूब सोरेंग, बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप निरल भुइयां, बिशप अमृत जय एक्का, रेव्ह मनमसीह एक्का व रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा ने भी विचार रखे़ यह आयोजन क्राइस्ट चर्च व गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में हुआ़

Next Article

Exit mobile version