बनते ही दरकने लगा वाकिंग ट्रैक

रांची: हरमू मैदान में हाल में मॉर्निग वाकरों के लिए आवास बोर्ड ने वाकिंग ट्रैक बनाया है. पर, यह ट्रैक बनते ही दरकने लगा है. यही नहीं, मैदान पर अवैध निर्माण भी कराया जा रहा है. मैदान की हालत दिनों दिन बदतर होती जा रही है. वाकिंग ट्रैक तीन-चार जगहों पर दरक गया है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 6:40 AM

रांची: हरमू मैदान में हाल में मॉर्निग वाकरों के लिए आवास बोर्ड ने वाकिंग ट्रैक बनाया है. पर, यह ट्रैक बनते ही दरकने लगा है. यही नहीं, मैदान पर अवैध निर्माण भी कराया जा रहा है. मैदान की हालत दिनों दिन बदतर होती जा रही है. वाकिंग ट्रैक तीन-चार जगहों पर दरक गया है.

यहां घूमनेवाले ओम प्रकाश कहते हैं : यदि दो-तीन माह में ही यह हाल हुआ है, तो यह ट्रैक कितने दिन टिकेगा, कहना मुश्किल है. वह कहते हैं कि जल्द आवास बोर्ड इस पर ध्यान दे. एक किनारे पर मैदान की खुदाई की भी जा रही है. आवास बोर्ड ने मैदान में खुदाई की अनुमति कैसे दे दी?
इतने बड़े मैदान में सिर्फ दो गेट: हरमू मैदान की बाउंड्री भी करायी गयी है. पर, इतने बड़े मैदान में दो ही गेट का प्रावधान रखा गया है. गेट भी बहुत छोटे हैं. संजय कहते हैं : यदि मैदान में भीड़ हो गयी, तो निकलने में काफी कठिनाई होगी. वह यह भी कहते हैं : होना यह चाहिए था कि मैदान के चारों ओर लोगों के निकलने की बेहतर व्यवस्था होती. गेट बड़ा बनाया जाता.
कई जगह बन गया है दलदल
हरमू मैदान के कुछ हिस्सों में दलदल की स्थिति है. मैदान की बाउंड्री तो हो गयी, पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस वजह से मैदान में दलदल की स्थिति बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version