पोताला तिबतियन मार्केट का उद्घाटन
पोताला तिबतियन मार्केट का उद्घाटनतसवीर अमित दास देंगेरांची. पोताला तिबतियन मार्केट का उद्घाटन शनिवार को कचहरी स्थित टाउन हॉल परिसर में हुआ. उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस अवसर पर सीपी सिंह ने कहा कि तिब्बती लोग हर साल रांची में आते हैं अौर तीन चार महीने रह कर व्यापार करते हैं. […]
पोताला तिबतियन मार्केट का उद्घाटनतसवीर अमित दास देंगेरांची. पोताला तिबतियन मार्केट का उद्घाटन शनिवार को कचहरी स्थित टाउन हॉल परिसर में हुआ. उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. इस अवसर पर सीपी सिंह ने कहा कि तिब्बती लोग हर साल रांची में आते हैं अौर तीन चार महीने रह कर व्यापार करते हैं. फिर वे देश के किसी अन्य हिस्से में चले जाते हैं. वे शरणार्थी की तरह जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी मार्केट अौर अन्य समस्याअों के संदर्भ में उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि तिब्बती सालों भर दुकान लगा सकें. मौके पर मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में तिब्बती मार्केट के अध्यक्ष सिरिंग दोरजे ने तिब्बतियों की समस्याअों पर प्रकाश डाला. उन्होंने चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जे व दमन के संबंध में भी जानकारी दी. भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महासचिव डॉ अनिल कुमार सहित अन्य ने भी विचार रखे. मौके पर रिंझीन लावंग, तेनजिंग रिंन्चीन, अमरनाथ राज सहित अन्य उपस्थित थे.नये फैशन के गर्म कपड़े हैं उपलब्धपोताला मार्केट में 57 दुकानें लगी हैं. इनमें नये फैशन के गर्म कपड़े सभी वर्गों के लिए उपलब्ध हैं. जैकेट, स्वेटर, टोपी, मोजे के अलावा लेडीज बंडी, ब्लेजर सहित अन्य कपड़े भी उपलब्ध कराये गये हैं.