10 में बाइक, 30 रुपये में कार
10 में बाइक, 30 रुपये में कारलक्की कूपन से पुरस्कार जीतने का है मौकाफोटो अमित दास की…लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनवरात्रि की चहल पहल हर जगह दिखाई देने लगी है़ पंडाल को आकर्षक रूप दिया जा चुका है़ इधर, कई पूजा समितियाें द्वारा डोनेशन कूपन और लक्की कूपन रखा गया है़ 10 से 30 रुपये में […]
10 में बाइक, 30 रुपये में कारलक्की कूपन से पुरस्कार जीतने का है मौकाफोटो अमित दास की…लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनवरात्रि की चहल पहल हर जगह दिखाई देने लगी है़ पंडाल को आकर्षक रूप दिया जा चुका है़ इधर, कई पूजा समितियाें द्वारा डोनेशन कूपन और लक्की कूपन रखा गया है़ 10 से 30 रुपये में कार, बाइक, टीवी, वाशिंग मशाीन आदि जीतने का मौका है़ ………………………………यहां जीत सकते हैं बकरी बाजार भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार द्वारा 20 वर्षों से डोनेशन कूपन रखा जा रहा है़ 30 रुपये के डोनेशन कूपन पर बंपर पुरस्कार अल्टो कार है़ यहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में बाइक जीतने का मौका है़ इसका ड्रा 22 नवंबर को किया जायेगा़ चंद्रशेखर आजार क्लब, मेनरोडचंद्रशेखर आजाद क्लब सर्जना चौक, मेनरोड में 1971 से लक्की कूपन का आयोजन किया जा रहा है़ 10 रुपये में बाइक जीत सकते हैं़ लक्की कूपन प्रभारी विकास वर्मा ने बताया कि तृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी, चौथा पुरस्कार फ्रिज और पांचवा पुरस्कार वाशिंग मशीन है़ सांत्वना पुरस्कार में वाटर फिल्टर मिलेगा है़ ड्रा 15 नवंबर को किया जायेगा़ राजस्थान मित्र मंडलराजस्थान मित्र मंडल सेवा सदन रोड में पूजा सहायता कूपन रखा गया है़ 25 रुपये में बंपर प्राइज अपाची बाइक, जबकि प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय टीवीएस बाइक और तृतीय पुरस्कार लूना है़ चौथा पुरस्कार एलइडी टीवी, पांचवा फ्रिज और छठा होम थियेटर है़ 35 अन्य पुरस्कार भी शामिल हैं़ इसका ड्रा 21 नवंबर को होगा़ ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़कला संगम ढिबरी बाजारकला संगम ढिबरी बाजार द्वारा उपहार योजना कूपन रखा गया है़ यहां 20 रुपये में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक ग्राम सोने की 20 बिस्कुट जीत सकते हैं. इसकेे अलावा द्वितीय एक ग्राम सोने की 10 बिस्कुट, तृतीय एक ग्राम सोने की पांच बिस्कुट, चौथा पुरस्कार पांच-पांच ग्राम चांदी की 20 बिस्कुट, पांचवा पांच-पांच ग्राम के 10 चांदी की बिस्कुट और छठा पुरस्कार में दो वाटर फिल्टर शामिल है़ सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा़ ड्रा धनतेरस को किया जायेगा़