रम्सि में टीएमटी जांच बंद
रिम्स में टीएमटी जांच बंदसंवाददाता, रांचीरिम्स के कार्डियाेलॉजी विंग में टीएमटी जांच बंद है. इससे हृदय रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सक मरीजों को टीएमटी जांच के लिए परामर्श दे रहे हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं हाे रही है. जानकारी के अनुसार टीएमटी जांच तीन दिन से बंद है, क्योंकि मशीन […]
रिम्स में टीएमटी जांच बंदसंवाददाता, रांचीरिम्स के कार्डियाेलॉजी विंग में टीएमटी जांच बंद है. इससे हृदय रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सक मरीजों को टीएमटी जांच के लिए परामर्श दे रहे हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं हाे रही है. जानकारी के अनुसार टीएमटी जांच तीन दिन से बंद है, क्योंकि मशीन में प्रयोग होनेवाला स्टेशनरी खत्म हो गया है. जांच बंद होने के बावजूद कैश काउंटर से जांच की परची काटी जा रही है. इधर, विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि स्टेशनरी मंगायी गयी है, शीघ्र ही जांच शुरू हो जायेगी.