पुंदाग में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा

पुंदाग में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा रांची. पुंदाग में मुहर्रम कमेटी पुंदाग व दुर्गा पूजा समिति की बैठक निसार आलम की अध्यक्षता में हुई . इसमें निर्णय लिया गया कि इस साल मुहर्रम का जुलुस नहीं निकाला जोगा. ऐसा रास्ते में चार पंडाल पड़ने के कारण लिया गया है. आलम ने लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

पुंदाग में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा रांची. पुंदाग में मुहर्रम कमेटी पुंदाग व दुर्गा पूजा समिति की बैठक निसार आलम की अध्यक्षता में हुई . इसमें निर्णय लिया गया कि इस साल मुहर्रम का जुलुस नहीं निकाला जोगा. ऐसा रास्ते में चार पंडाल पड़ने के कारण लिया गया है. आलम ने लोगों से इस साल जुलूस नहीं निकालने की अपील की. सभी अखाड़ों के खलिफाओं से अपील की गयी कि वे मुहर्रम अपने-अपने मुहल्लों में ही मनायें. इधर, इस निर्णय पर दुर्गा पूजा समिति व रामनवमी समिति के लोगों ने मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को समानित करने का निर्णय लिया है. बैठक में राजेश महतो ,महावीर साहू, रेयाज अंसारी, आसिफ अंसारी, धनीनाथराम साहू, प्रमोद साहू, इकबाल हुसैन, बाबू लाल, पुरुषोत्तम साहू, विनोद मुंडा, मोइन अहमद, इरफान अंसारी, आजाद अंसारी, कुद्दुस अंसारी सहित नयासराय, मुड़मा, टुंटुल, सपारोम के मुहर्रम कमेटी के खलीफा व ग्राम पुंदाग के दुर्गा पूजा समिति व रामनवमी समिति के सदस्य उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version