मेडिकल कॉलेज खोले छोटानागपुर डायिसस : डप्टिी मोडरेटर

मेडिकल कॉलेज खोले छोटानागपुर डायिसस : डिप्टी मोडरेटरफोटो कौशिक- सीएनआई छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोहसंवाददाता, रांचीचर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के डिप्टी मोडरेटर बिशप डॉ पीसी सिंह ने कहा कि चर्च को छोटानागपुर डायसिस में एक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खाेलने की जरूरत है़ यह समय की मांग है़ वह शनिवार को सीएनआइ छोटानागपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:39 PM

मेडिकल कॉलेज खोले छोटानागपुर डायिसस : डिप्टी मोडरेटरफोटो कौशिक- सीएनआई छोटानागपुर डायसिस का 125 वर्षीय जुबली समारोहसंवाददाता, रांचीचर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के डिप्टी मोडरेटर बिशप डॉ पीसी सिंह ने कहा कि चर्च को छोटानागपुर डायसिस में एक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खाेलने की जरूरत है़ यह समय की मांग है़ वह शनिवार को सीएनआइ छोटानागपुर डायिसस के 125 वर्षीय जबुली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा, रेव्ह मतियस कुजूर, अगुस्टीना एक्का, सेत सोनवाणी ने भी डायसिस के सदस्यों को अपनी शभकामनाएं दी़ं कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नागवंशी व अन्य ने किया़ जुबली के अवसर पर संत पॉल कैथेड्रल परिसर में 16 से 18 अक्तूबर तक समाराेह का आयोजन किया गया है़फुटबाॅल में राउरकेला धर्मजिला बना चैंपियनशनिवार को फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया़ इसके बालक व बालिका वर्ग में राउरकेला धर्मजिला (राउरकेला, चाईबासा व मनोहरपुर) ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया़ बालक वर्ग में इसने रांची धर्मजिला (रांची, हजारीबाग व भंडरिया) और बालिका वर्ग में मुरहू धर्मजिला को शिकस्त दी़ इससे पूर्व खेले गये क्रिकेट व हॉकी में रांची धर्मजिला ने चैंपियनशिप हासिल की़रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमजुबली समारोह के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही़ कुड़ुख, संताली, हो नृत्य ने समां बांधा़ शनिवार को मसीही सेवा महिला संगति, डॉयसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट, इटकी- लोहरदगा जिला, हजारीबाग जिला, रांची जिला, भंडरिया जिला व चाईबासा जिला के प्रतिभागियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़डायसिस ने तय की है लंबी दूरी125 वर्षों में इस डायसिस ने लंबी दूरी तय की है़ वर्तमान में इस डायसिस द्वारा बिशप वेस्टकाॅट स्कूल समूह, संत पॉल स्कूल व कॉलेज, संत मार्ग्रेट बालिका स्कूल, संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग, संत बरनाबास अस्पताल सहित 49 प्राथमिक विद्यालय, 29 मध्य विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, तीन महाविद्यालय व एक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चलाये जा रहे है़ं वर्तमान में इसके 75 पादरी, तीन डीकन, चार सिस्टर व 208 प्रचारक है़ं

Next Article

Exit mobile version