ओके:::सस्पेंड एएसआइ से लिया जा रहा कार्य

ओके:::सस्पेंड एएसआइ से लिया जा रहा कार्यकांके. डीआइजी के आदेश के बाद सस्पेंड किये गये एएसआई से कांके थाना में कार्य लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एएसआई रामप्रसाद साहू ने किसी मामले में जान बूझ कर गलत रिपोर्ट दी थी. इसकी शिकायत के बाद डीआइजी ने इसकी जांच करायी व आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:59 PM

ओके:::सस्पेंड एएसआइ से लिया जा रहा कार्यकांके. डीआइजी के आदेश के बाद सस्पेंड किये गये एएसआई से कांके थाना में कार्य लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एएसआई रामप्रसाद साहू ने किसी मामले में जान बूझ कर गलत रिपोर्ट दी थी. इसकी शिकायत के बाद डीआइजी ने इसकी जांच करायी व आरोप को सही पाया. इसके बाद उन्हें सस्पेंड करने का आदेश डीआइजी ने दिया था, लेकिन अभी भी इंस्पेक्टर उनसे कार्य ले रहे हैं, जबकि उनको लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया था. इस बारे में पूछने पर इंस्पेक्टर मधुसूदन सिंह ने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बाद में कहा कि साहू पुराने मामलों को ही देख रहे हैं. वहीं डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि आरपी साहू को काफी पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version