ओके:::अच्छे कर्मों के लिए प्रयत्नशील रहें : व्यास जी
ओके:::अच्छे कर्मों के लिए प्रयत्नशील रहें : व्यास जीफोटो : प्रवचन करते सत्यनारायण जी व्यासपिस्कानगड़ी़ नगड़ी में दुर्गापूजा सह नवाह्न परायण महायज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं़ पंडित अनंत कुमार पाठ ने मानस पाठ कराया़ इससे पूर्व जौनपुर से आये मानस रत्न पं सत्यनारायण जी व्यास का प्रवचन हुआ़ प्रवचन में […]
ओके:::अच्छे कर्मों के लिए प्रयत्नशील रहें : व्यास जीफोटो : प्रवचन करते सत्यनारायण जी व्यासपिस्कानगड़ी़ नगड़ी में दुर्गापूजा सह नवाह्न परायण महायज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं़ पंडित अनंत कुमार पाठ ने मानस पाठ कराया़ इससे पूर्व जौनपुर से आये मानस रत्न पं सत्यनारायण जी व्यास का प्रवचन हुआ़ प्रवचन में स्वामी जी ने मानस एवं अन्य ग्रंथों का उदाहरण देकर मानव जीवन का महत्व और उनके कर्तव्यों के संबंध में बताया़ कहा : मानव जीवन ही एक ऐसा जीवन है, जो अच्छे और बुरे का अंतर समझ सकता है़ अत: मानव को अच्छे कर्म के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए एवं दूसरे को भी सत्कर्म के लिए प्रेरित करना चाहिए ़