डंप कमेटी ने बंद कराया रोहिणी कांटा…ओके
डंप कमेटी ने बंद कराया रोहिणी कांटा…ओकेखलारी. रोहिणी परियोजना स्थित बलथरवा डंप की कमेटी ने शनिवार को डंप का कांटा बंद करा दिया. वो डंप में काम करनेवाले मजदूरों ने कम मजदूरी देने से आक्रोशित थे. डंप कमेटी के राजेश गोप ने बताया कि मजदूरों के पक्ष में ही उनलोगों ने कांटाघर बंद कराया है. […]
डंप कमेटी ने बंद कराया रोहिणी कांटा…ओकेखलारी. रोहिणी परियोजना स्थित बलथरवा डंप की कमेटी ने शनिवार को डंप का कांटा बंद करा दिया. वो डंप में काम करनेवाले मजदूरों ने कम मजदूरी देने से आक्रोशित थे. डंप कमेटी के राजेश गोप ने बताया कि मजदूरों के पक्ष में ही उनलोगों ने कांटाघर बंद कराया है. राजेश ने कहा कि कोयला उठाव करनेवाले कारोबारी सही समय पर पैसा नहीं देते हैं और बदनामी कमेटी की होती है. जबतक कोयला व्यवसायी समय पर पैसा नहीं देंगे, तबतक डंप बंद रहेगा.