profilePicture

गोली बड़ापाव के नये आउटलेट का उदघाटन (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)

गोली बड़ापाव के नये आउटलेट का उदघाटन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ सर्कुलर रोड स्थित मुंबई के प्रसिद्ध बड़ापाव के एक आउटलेट का शुभारंभ उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया. इस मौके पर दुकान संचालक सुनील केडिया व राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ये एक रिटेल चेन आउटलेट है. जिसे गोली बड़ापाव के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:15 PM

गोली बड़ापाव के नये आउटलेट का उदघाटन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ सर्कुलर रोड स्थित मुंबई के प्रसिद्ध बड़ापाव के एक आउटलेट का शुभारंभ उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया. इस मौके पर दुकान संचालक सुनील केडिया व राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ये एक रिटेल चेन आउटलेट है. जिसे गोली बड़ापाव के नाम से जाना जाता है. यहां कंपनी द्वारा 10 से ज्यादा प्रकार के पड़ापाव के साथ ही दो तीन तरह के स्नैक्स के आइटम मिलेंगे. साथ ही कोका कोला के शीतल पेय व मिनरल वाटर की भी व्यवस्था है. यह विशिष्ट खाद्य है, जो महाराष्ट्र में प्रचलित है.

Next Article

Exit mobile version