जनता दरबार में जमीन की शिकायतें ज्यादा
जनता दरबार में जमीन की शिकायतें ज्यादारांची . राज्य सरकार के निर्देश के अालोक में जिला मुख्यालय में लगाये गये जनता दरबार में जमीन से संबंधित शिकायतें ही ज्यादा आ रही हैं. शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दाखिल खारिज/सीमांकन/रसीद कटाने या अपनी जमीन से संबंधित अन्य शिकायतें अंचलाधिकारी की उपस्थिति में सुनी गयी. साथ […]
जनता दरबार में जमीन की शिकायतें ज्यादारांची . राज्य सरकार के निर्देश के अालोक में जिला मुख्यालय में लगाये गये जनता दरबार में जमीन से संबंधित शिकायतें ही ज्यादा आ रही हैं. शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दाखिल खारिज/सीमांकन/रसीद कटाने या अपनी जमीन से संबंधित अन्य शिकायतें अंचलाधिकारी की उपस्थिति में सुनी गयी. साथ ही निराकरण भी किया गया. अोरमांझी अंचल से दो, अनगड़ा से तीन, सिल्ली से तीन, लापुंग से दो तथा नामकुम से चार मामले आये. कुल 14 मामलों को निष्पादन किया गया.