हटिया डैम से पानी की राशनिंग दशहरा के बाद
हटिया डैम से पानी की राशनिंग दशहरा के बादनगर आयुक्त मनोज कुमार ने 19 को बुलायी है बैठकवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के हटिया डैम से पानी की राशनिंग दशहरा के बाद शुरू की जायेगी. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने पानी की आपूर्ति में कटौती किये जाने को लेकर 19 अक्तूबर को बैठक […]
हटिया डैम से पानी की राशनिंग दशहरा के बादनगर आयुक्त मनोज कुमार ने 19 को बुलायी है बैठकवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के हटिया डैम से पानी की राशनिंग दशहरा के बाद शुरू की जायेगी. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने पानी की आपूर्ति में कटौती किये जाने को लेकर 19 अक्तूबर को बैठक बुलायी है. उसमें दुर्गा पूजा के बाद से जलापूर्ति में कटौती का फैसला किया जायेगा. इस बैठक में पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारी और प्रभावित वार्डों के पार्षद भी शामिल होंगे. विभागीय सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में नगर आयुक्त को ही फैसला लेने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि हटिया डैम में पानी का जल स्तर 2014 की तुलना में आठ से दस फीट कम है. 2010 जैसी स्थिति इस वर्ष भी उत्पन्न हो गयी है़ इसकी वजह से पानी की आपूर्ति में कटौती किया जाना अनिवार्य है.