कुड़ुख भाषा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से नागपुर में
कुड़ुख भाषा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से नागपुर में – झारखंड का 40 सदस्यीय दल 20 अक्तूबर काे रवाना होगा संवाददाता, रांची कुड़ुख लिट्रेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नागपुर में 23 से 25 अक्तूबर तक कुड़ुख भाषा का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें 12 राज्यों से तीन सौ कुड़ुख साहित्यकार, शिक्षाविद, लेखक, कवि, […]
कुड़ुख भाषा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से नागपुर में – झारखंड का 40 सदस्यीय दल 20 अक्तूबर काे रवाना होगा संवाददाता, रांची कुड़ुख लिट्रेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नागपुर में 23 से 25 अक्तूबर तक कुड़ुख भाषा का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें 12 राज्यों से तीन सौ कुड़ुख साहित्यकार, शिक्षाविद, लेखक, कवि, प्राध्यापक, शोधार्थी व छात्र – छात्राएं भाग लेंगे़ यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश भगत ने दी है़ इसमें शामिल कोने के लिए झारखंड से प्रो हरि उरांव व प्रो महेश भगत के नेतृत्व में 40 सदस्यीय दल 20 अक्तूबर को रवाना होगा़