वक्षिुप्त की लाज ढकने आगे आयीं महिलाएं…ओके

विक्षुप्त की लाज ढकने आगे आयीं महिलाएं…ओके-पुलिस ने अस्पताल पहुंचायाखलारी. खलारी स्टेशन रोड में अर्द्धनग्न अवस्था में बैठी एक विक्षुप्त युवती की लाज ढकने एसीसी कॉलोनी की महिलाएं आगे आयीं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नौ बजे स्टेशन रोड के आसपास रहनेवाली महिलाएं खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकली थी. तभी उनकी नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:15 PM

विक्षुप्त की लाज ढकने आगे आयीं महिलाएं…ओके-पुलिस ने अस्पताल पहुंचायाखलारी. खलारी स्टेशन रोड में अर्द्धनग्न अवस्था में बैठी एक विक्षुप्त युवती की लाज ढकने एसीसी कॉलोनी की महिलाएं आगे आयीं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नौ बजे स्टेशन रोड के आसपास रहनेवाली महिलाएं खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकली थी. तभी उनकी नजर अर्द्धनग्न अवस्था में बैठी एक विक्षुप्त युवती पर पड़ी. तुरंत महिलाओं ने घर से कपड़ा लाकर युवती को पहनाया. उसे खाने के लिए खाना दिया गया, लेकिन युवती ने नहीं खाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने युवती को डकरा केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे शनिवार को रिम्स रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version