बरियातू पुलिस के सामने पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटा
बरियातू पुलिस के सामने पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटा बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने को लेकर हुआ विवादएक पेट्रोल पंप कर्मी भूषण को गंभीर चोट लगीफोटो विमल देव देंगे रांची. बरियातू पेट्रोल पंप पर शनिवार को बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने के विवाद को लेकर युवकों ने बरियातू पुलिस के सामने […]
बरियातू पुलिस के सामने पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटा बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने को लेकर हुआ विवादएक पेट्रोल पंप कर्मी भूषण को गंभीर चोट लगीफोटो विमल देव देंगे रांची. बरियातू पेट्रोल पंप पर शनिवार को बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने के विवाद को लेकर युवकों ने बरियातू पुलिस के सामने पेट्रोल पंप कर्मियों को पीट दिया. घटना शनिवार की रात करीब 7:30 बजे की है. मारपीट में पेट्रोल पंप के एक कर्मी भूषण को गंभीर चोट लगी है. मारपीट के दौरान पंप में तेल भरा रहे कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोटें लगी हैं. मारपीट की घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि अन्य युवक वहां से भाग निकले. घटना के बाद पेट्रोल पंप संचालक श्रवण अग्रवाल कर्मियों के साथ बरियातू थाना पहुंचे. पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को भी थाना बुलाया. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. जानकारी के अनुसार युवक बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भराने पहुंचा था. युवक के साथ बाइक में एक महिला भी थी. वह तेल लेने के बाद वहां से चला गया. पांच मिनट बाद वह पेट्रोल पंप पर दुबारा पहुंचा. पेट्रोल पंप के कर्मियों को कहने लगा कि उसे पेट्रोल नहीं दिया गया है, तब पेट्रोल पंप के कर्मियों ने उसे बाइक की टंकी से तेल निकाल कर दिखाया. इस पर युवक कहने लगा, मुझे फिर से 50 रुपये का पेट्रोल दो. बाइक में दुबारा पेट्रोल लेने के बाद युवक बिना पैसा दिये जाने लगा. इस पर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों ने मिल कर उसे पकड़ लिया और पिटाई की. इस पर बाइक सवार युवक बाइक छोड़ कर वहां से भाग निकला. पेट्रोल पंप के संचालक से घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद बाइक को जब्त कर लिया गया. पुलिस के समाने ही पेट्रोल पंप पर करीब 10-12 युवक पहुंचे. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से कहा कि रंगदारी करते हो. पेट्रोल पंप में आग लगा देंगे. इसके बाद पेट्रोलपंप कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी.