लाइव बैंड की धुन पर थिरके पांव
लाइव बैंड की धुन पर थिरके पांवरांची. लांयस क्लब ऑफ रांची यूथ द्वारा शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन सेलिब्रेशन हॉल, करमटोली में किया गया. इसमें लायंस क्लब ऑफ रांची प्रभात और नींव का भी सहयोग रहा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं गरबा नृत्य से हुई. कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों ने डांडिया का […]
लाइव बैंड की धुन पर थिरके पांवरांची. लांयस क्लब ऑफ रांची यूथ द्वारा शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन सेलिब्रेशन हॉल, करमटोली में किया गया. इसमें लायंस क्लब ऑफ रांची प्रभात और नींव का भी सहयोग रहा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं गरबा नृत्य से हुई. कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों ने डांडिया का मजा लिया. लाइव बैंड ने गुजराती मारवाड़ी, गरबा सहित बॉलीवुड के गाने पेश किये. आयोजन में रश्मि कनोई, मीरा चितलांगिया, भावना काबरा ,अध्यक्ष राहुल कनोई, मनोज अग्रवाल, मनमोहन मेहता आदि का योगदान रहा.