डांडिया दिल से पर थिरके क्लब के सदस्य
डांडिया दिल से पर थिरके क्लब के सदस्य रांची़ जिमखाना इंटरटेनमेंट कमेटी द्वारा शनिवार को जिमखाना क्लब में डांडिया दिल से नाइट क्रार्यक्रम का अायोजन किया गया. इसमें इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट यशराज कपिल के गीतों पर क्लब के सदस्यों ने जम कर नृत्य किया. रंग-बिरंगे परिधान में तैयार होकर क्लब के सदस्य डांडिया नाइट […]
डांडिया दिल से पर थिरके क्लब के सदस्य रांची़ जिमखाना इंटरटेनमेंट कमेटी द्वारा शनिवार को जिमखाना क्लब में डांडिया दिल से नाइट क्रार्यक्रम का अायोजन किया गया. इसमें इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट यशराज कपिल के गीतों पर क्लब के सदस्यों ने जम कर नृत्य किया. रंग-बिरंगे परिधान में तैयार होकर क्लब के सदस्य डांडिया नाइट में भाग लेने आये थे. यशराज कपिल ने अपने गीतों पर देर रात तक क्लब के सदस्यों को झुमाया. कार्यक्रम के लिए विशेष प्रकार का स्टेज बनाया गया था. इंटरनेटमेंट कमेटी की चेयरपर्सन मनीषा बुधिया ने बताया कि डांडिया नाइट के लिए कपिल यशराज को मुंबई से बुलाया गया है.