पंचायत चुनाव 2015 : प्रत्याशियों और मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा

रांची : पंचायत चुनाव 2015 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड पंचायत रिसोर्स सेंटर, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच की बैठक हुई. मंथन युवा संस्थान सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता बलराम ने की. सदस्यों ने 28 अक्तूबर को राज्य स्तरीय कार्यशाला और राज्यव्यापी मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 12:30 AM
रांची : पंचायत चुनाव 2015 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड पंचायत रिसोर्स सेंटर, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच की बैठक हुई. मंथन युवा संस्थान सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता बलराम ने की. सदस्यों ने 28 अक्तूबर को राज्य स्तरीय कार्यशाला और राज्यव्यापी मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया.
बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे- प्रश्नोत्तर, बुकलेट, पंफ्लेट, ऑडियो सीडी जारी करने, फ्लेक्स बनाने आदि पर चर्चा की गयी. सहायता केंद्र स्थापित कर जिला व राज्य स्तर पर 24 घंटे चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने का फैसला किया गया.
उम्मीदवारों व मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की गयी. पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पेसा के तहत चुनाव की सफलता पर बातें की गयी.
क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मतदाताओं तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए सदस्यों को भेजने का फैसला किया गया. अभियान को सशक्त बनाने के लिए कोर कमेटी का गठित करने का निर्णय लिया गया. चुनाव संबंधी जानकारियों के प्रचार-प्रसार करने के लिए मीडिया टीम का गठन किया गया. बैठक में सुधीर पाल, राजीव कर्ण, अफजल अनीस, अशर्फी नंद प्रसाद, राजन कुमार, निखिलेश मैती, जनार्दन चौबे, सुरेश प्रसाद साहु, भय भंजन महतो, विकास कुमार, शांति सावैयां, रेणु प्रकाश, अजय कुमार, नवल किशोर, अजय सिन्हा, रामस्वरूप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version