एक मुश्त निकाल सकेंगे विधायक कोष की राशि!
रांची : चालू वित्तीय वर्ष के लिए विधायक कोष की राशि एक मुश्त निकालने का आदेश दिया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है. प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी लेने के बाद एक मुश्त राशि निकासी के आदेश दे दिये जायेंगे. इसके बाद जिलों में विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना की […]
रांची : चालू वित्तीय वर्ष के लिए विधायक कोष की राशि एक मुश्त निकालने का आदेश दिया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है. प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी लेने के बाद एक मुश्त राशि निकासी के आदेश दे दिये जायेंगे. इसके बाद जिलों में विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना की राशि निकल सकेगी.
पांच माह ही बचे हैं
चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति को मात्र पांच माह ही बचे हैं. सात माह गुजर गये हैं, लेकिन कहीं भी विधायक कोष से कुछ काम नहीं हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री विकास योजना से जो काम होने थे, उस पर भी ग्रहण लगा हुआ है. इससे विधायकों के साथ क्षेत्र की जनता भी परेशान है. कहीं भी विकास के काम नहीं हो रहे हैं.
शर्तों के कारण नहीं हो सकी निकासी
जानकारी के मुताबिक, विभाग ने राशि का आवंटन काफी पहले ही कर दिया था, लेकिन उसमें जो शर्तें थी, उसकी वजह से राशि निकासी जिलों से नहीं हो पायी है. डीसी बिल के समायोजन के बाद ही राशि की निकासी होनी थी, पर डीसी बिल का समायोजन नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में कोषागारों में राशि पड़ी हुई है. अब सरकार शर्तों को ध्यान दिये बिना राशि निकासी का आदेश देगी, तभी राशि निकल सकेगी.