बैंक लूट व डकैती में 12 गुणा बढ़ोतरी

रांची : झारखंड में इस साल (जनवरी से अब तक) बैंक लूट व डकैती की 12 घटनाएं हुई हैं. इसमें बैंक डकैती की पांच और बैंक लूट की सात घटनाएं शामिल हैं. सीआइडी की साइट पर उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2014 में इसी दौरान (जनवरी से अक्तूबर तक) बैंक डकैती की एक भी घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 12:34 AM
रांची : झारखंड में इस साल (जनवरी से अब तक) बैंक लूट व डकैती की 12 घटनाएं हुई हैं. इसमें बैंक डकैती की पांच और बैंक लूट की सात घटनाएं शामिल हैं. सीआइडी की साइट पर उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2014 में इसी दौरान (जनवरी से अक्तूबर तक) बैंक डकैती की एक भी घटना नहीं हुई थी और बैंक लूट की सिर्फ एक घटना हुई थी.
अगर वर्ष 2014 के पूरे साल (जनवरी से दिसंबर तक) में हुए बैंक लूट व डकैती की कुल घटनाओं की बात करें, तो कुल चार बार अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया था. इसके मुताबिक भी बैंक लूट व डकैती की घटनाओं में तीन गुणा बढ़ोतरी हो गयी है. वर्ष 2014 में बैंक लूट की एक घटना जून माह में बोकारो में, एक घटना नवंबर माह में रांची में और दिसंबर माह में हजारीबाग व गुमला में एक-एक घटना हुई थी. वर्ष 2015 के जनवरी माह में हजारीबाग व गुमला में बैंक लूट की एक-एक हुई थी.
मार्च माह में चाईबासा में एक बैंक डकैती व कोडरमा व धनबाद में एक-एक बैंक लूट की घटना हुई. अप्रैल माह में गुमला में बैंक डकैती के एक वारदात हुए. जून माह में चतरा में बैंक लूट की एक, जुलाई में देवघर में बैंक डकैती की एक घटना हुई. अगस्त माह में बैंक डकैती की एक घटना रांची में दर्ज की गयी. सितंबर माह में पलामू में एक और अक्तूबर में चतरा में एक बैंक लूट के वारदात हुए.

Next Article

Exit mobile version