चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी देनेवाला निकला अस्पताल का कर्मी

रांची : सदर अस्पताल के दो चिकित्सक और तीन कर्मी को जान से मारने की धमकी देनेवाला सदर अस्पताल का कर्मी ही निकला. पुलिस जब कर्मी की तलाश में उससे पूछताछ करने के लिए अस्पताल पहुंची, तब वह अस्पताल से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर रही है. लोअर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 12:34 AM
रांची : सदर अस्पताल के दो चिकित्सक और तीन कर्मी को जान से मारने की धमकी देनेवाला सदर अस्पताल का कर्मी ही निकला. पुलिस जब कर्मी की तलाश में उससे पूछताछ करने के लिए अस्पताल पहुंची, तब वह अस्पताल से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर रही है.
लोअर बाजार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललन ठाकुर के अनुसार जांच में यह बात सामने आयी है, जिस नंबर से एमएमएस भेज कर जाने से मारने की धमकी दी थी, वह मोबाइल नंबर सदर अस्पताल के कर्मी लाल उरांव के नाम पर है. अस्पताल में आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके कारण यह घटना हुई है. पुलिस विवाद की गहराई से जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके झा को एसएमएस भेज कर अस्पताल के दो डॉक्टर और तीन कर्मी को जान से मारने की धमकी शुक्रवार को दी गयी थी. जिन्हें धमकी दी है, उनमें डॉ विमलेश, डॉ एआर मुस्ताफी और कर्मी शंभु सिंह, रवि केशरी और संतोष राउत का नाम शामिल है. घटना को लेकर डॉ एके झा ने शुक्रवार को लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version