16 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

रांची : दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए रांची नगर निगम की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के नंबर 0651-2209751 में शहर के लोग सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 12:37 AM
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए रांची नगर निगम की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के नंबर 0651-2209751 में शहर के लोग सुबह छह बजे से लेकर रात के 10 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इसके लिए तीन शिफ्टों में जमादार से लेकर सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है.
आदेश में आयुक्त ने कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर तत्काल उसका समाधान किया जाये. साथ ही समस्या के समाधान होने के बाद उसकी सूचना निगम के अपर नगर आयुक्त व शिकायतकर्ता को तत्काल उपलब्ध करायी जाये.
तड़के तीन बजे से सफाई होगी : दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के अासपास गंदगी न रहे, इसके लिए अहले सुबह तीन बजे से ही सफाई कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस कार्य के लिए अतिरिक्त 125 कर्मचारियों को लगाया गया है.
इसके अलावा एक दर्जन से अधिक टाटा एस को इस कार्य में लगाया गया है. निगम के स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय ने बताया कि पूजा को लेकर सफाई व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है. सुबह होते-होते शहर की सड़कें चकाचक दिखेंगी.
रांची : रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने राजधानी वासियों से आग्रह किया कि वह मेला में बच्चों को लाने से पहले उनकी जेब में नाम, पता व फोन नंबर लिख कर रख दें.
जहां ज्यादा भीड़ हो, वहां बच्चों को नहीं ले जायें. उन्होंने कहा कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष जिला दुर्गा पूजा समिति के अधिकतर पंडालों का पट 18 अक्तूबर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मूर्ति का विसर्जन 23 अक्तूबर को किया जायेगा. समिति द्वारा पूजा के दौरान शराब के दुकानों की बंदी की मांग दाेहरायी गयी. मौके पर हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, मरोज पांडेय, कृष्ण मोहन सिंह, नवीन चंचल, रवि सिंह, सुनील यादव, अशोक पुराेहित, किशन पाेद्दार, शैलेंद्र याद आदि मौजूद थे.
डीसी ने किया पंडालों का निरीक्षण
विधायक जीतू चरण राम सहित डीसी मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस क्रम में वे मेडिकल चौक बरियातू, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, बूटी चौक बांधगाड़ी, रेलवे स्टेशन रोड पंडाल, मल्लाहटोली पंडाल, चर्च रोड पंडाल आदि जगहों का निरीक्षण किया. मौके पर सिटी एसपी जया राय, ट्रैफिक एसपी, एडीएम लॉ एंड अार्डर, जयसिंह यादव, रामधन बर्मन सहित अन्य पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version