आज राजभवन के समक्ष अनशन करेंगे कमलकांत
आज राजभवन के समक्ष अनशन करेंगे कमलकांतरांची . मतदाता सूची में देर से नाम जुड़ने पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाने को लेकर कांके बोड़ेया के कमलकातं दूबे 19 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे़ श्री दूबे का कहना है कि दो-दो बार प्रपत्र-6 भरे जाने के बाद जब तक उनका नाम वोटर […]
आज राजभवन के समक्ष अनशन करेंगे कमलकांतरांची . मतदाता सूची में देर से नाम जुड़ने पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाने को लेकर कांके बोड़ेया के कमलकातं दूबे 19 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे़ श्री दूबे का कहना है कि दो-दो बार प्रपत्र-6 भरे जाने के बाद जब तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया, तब तक काफी देर हाे गयी़ विलंब से नाम जुड़ने की वजह से पंचायत चुनाव में भाग नहीं ले सका़ उन्होंने कहा कि चुनाव में भाग लेना मेरा संवैधानिक अधिकार भी है़ लेकिन, सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण पंचायत चुनाव में शामिल नहीं हो सका़