25 दिनों के उपवास पर हैं धर्मबहनें
25 दिनों के उपवास पर हैं धर्मबहनेंरांची. गढ़खटंगा के सरना स्थल पर दो धर्मबहनें उपवास पर हैं. सरना प्रार्थना सभा नया लटमा के अध्यक्ष मंगतू उरांव ने बताया कि दोनों धर्मबहनें 25 दिनों के उपवास में रहेंगी. दोनों का पूरा वक्त सरना स्थल पर ही गुजर रहा है. गांव के लोग दोनों की देखरेख कर […]
25 दिनों के उपवास पर हैं धर्मबहनेंरांची. गढ़खटंगा के सरना स्थल पर दो धर्मबहनें उपवास पर हैं. सरना प्रार्थना सभा नया लटमा के अध्यक्ष मंगतू उरांव ने बताया कि दोनों धर्मबहनें 25 दिनों के उपवास में रहेंगी. दोनों का पूरा वक्त सरना स्थल पर ही गुजर रहा है. गांव के लोग दोनों की देखरेख कर रहे हैं. 19 अक्तूबर को सरना धर्म की विधि के अनुसार उपवास तुड़वाया जायेगा.