7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में भी वेतन से वंचित रह जायेंगे जेल के होमगार्ड जवान

पूजा में भी वेतन से वंचित रह जायेंगे जेल के होमगार्ड जवानसंवाददाता, रांची दुर्गा पूजा में होटवार जेल में तैनात 60 महिला व षुरुष होमगार्ड के जवान वेतन से वंचित रह जायेंगे़ बताया जाता है कि 10 अक्तूबर को ही होटवार जेल से वेतन विपत्र काेषागार को भेजा गया है, लेकिन अब तक कोषागार से […]

पूजा में भी वेतन से वंचित रह जायेंगे जेल के होमगार्ड जवानसंवाददाता, रांची दुर्गा पूजा में होटवार जेल में तैनात 60 महिला व षुरुष होमगार्ड के जवान वेतन से वंचित रह जायेंगे़ बताया जाता है कि 10 अक्तूबर को ही होटवार जेल से वेतन विपत्र काेषागार को भेजा गया है, लेकिन अब तक कोषागार से विपत्र पर हस्ताक्षर कर बैंक को नहीं भेजा गया है़ आरोप है कि रांची कोषागार से विपत्र पारित करने का कोई समय सीमा तय नही है़ कोषागार पदाधिकारी की ओर से विपत्र पर हस्ताक्षर कर उसका एडवाइस नहीं छोड़ने पर भी पारित विपत्र बैंकों मे दो से तीन दिन पड़ा रहता है़ इन कारणों से इन अल्प वेतनभोगी कर्मी को कभी भी वेतन समय पर नहीं मिल पाता़ वेतन से वंचित जवानों का कहना है कि उपायुक्त ने उनका वेतन पास कर दिया है़ होटवार जेल में 50 पुरुष व 10 महिला होमगार्ड तैनात है़ं उन्हें मात्र 9000 रुपये वेतन दिये जाते हैं. गौरतलब है कि होटवार जेल में कक्षपाल की कमी है, इस कारण होमगार्ड व सैप के जवानों को तैनात किया गया है़ कोट’रविवार होने के कारण मैं विपत्र को सोमवार को देखुंगी, यदि विपत्र में कोई ऑब्जेक्शन नहीं होगा, तो सोमवार को ही उसे पास कर दिया जायेगा़ ‘ मीरा कुमार रांची कोषागार पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें