छात्र नेता पर लगाया गया 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोप

छात्र नेता पर लगाया गया 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोपसंवाददाता, रांची जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ऑफिस के क्लर्क मुमताज अली ने झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है़ क्लर्क के मुताबिक रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है़ मामले को लेकर मुमताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:53 PM

छात्र नेता पर लगाया गया 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोपसंवाददाता, रांची जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ऑफिस के क्लर्क मुमताज अली ने झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है़ क्लर्क के मुताबिक रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है़ मामले को लेकर मुमताज अली व उनकी पत्नी तरन्नुम परवीन ने बरियातू थाने में आवेदन दिया है़ मुमताज के अनुसार छात्र नेता एस अली कुछ दिन पहले उनके कार्यालय पहुंचे और सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगने की बात कहते हुए ब्लैक मेल करने लगे. इसी दौरान 10 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी. एस अली ने रविवार को कई बार फोन भी किया. उनकी अनुपस्स्थिति में पत्नी और पुत्र ने फोन रिसीव किया. तब छात्र नेता गाली-गलौज करने लगा़ क्लर्क के अनुसार बाद में जब उन्होंने फोन रिसीव किया, तो रुपये का इंतजाम करने को कहा, नहीं तो शाम चार बजे तक अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी. क्लर्क के अनुसार उसने घर पर पहुंच कर भी धमकी दी. आरोप बेबुनियाद हैइस संबंध में एस अली ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. छात्र नेता ने कहा कि वह खुद सिटी एसपी से मिलेंगे. एस अली के अनुसार जिला शिक्षा निदेशालय व कार्यालय के खिलाफ नियम विरुद्ध पदस्थापन और प्रोन्नति के सबूत उनके पास है.

Next Article

Exit mobile version