दुर्गा पूजा में अस्पतालों में इलाज के विशेष इंतजाम
दुर्गा पूजा में अस्पतालों में इलाज के विशेष इंतजामसंवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा को लेकर अस्पतालों में विशेष तैयारी की गयी है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स एवं सदर अस्पताल में चिकित्सा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी […]
दुर्गा पूजा में अस्पतालों में इलाज के विशेष इंतजामसंवाददाता, रांचीदुर्गा पूजा को लेकर अस्पतालों में विशेष तैयारी की गयी है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स एवं सदर अस्पताल में चिकित्सा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा में हमने इलाज के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. चिकित्सकों को निर्देश भी जारी कर दिये गये है. वहीं सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि निजी अस्पतालों को भी इलाज की मुकम्मल तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.राजधानी में बनायी गयी चार मेडिकल टीम दुर्गा पूजा के मद्देनजर चार मेडिकल टीम बनायी गयी है. सिविल सर्जन डाॅ गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि जगन्नाथपुर, कोकर, फिरायालाल एवं कंट्रोल रूम के लिए चार टीम का गठन किया गया है. इसमें एक चिकित्सक, एंबुलेंस एवं पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल होंगे. टीम को जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ब्ध करा दी गयी है.