235 मरीजों को मिला परामर्श
235 मरीजों काे मिला परामर्श फोटो–सुनीलसंवाददाता, रांचीबरियातू स्थित बुद्धा फॉर्मा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 235 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मरीजों की जांच डॉ एसएस चौधरी, डॉ एनके प्रसाद, डाॅ एके चाैधरी, डॉ एन अनवर, डॉ एमके शरण ने की. शिविर में करीब 108 मरीज त्वचा की बीमारी […]
235 मरीजों काे मिला परामर्श फोटो–सुनीलसंवाददाता, रांचीबरियातू स्थित बुद्धा फॉर्मा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 235 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मरीजों की जांच डॉ एसएस चौधरी, डॉ एनके प्रसाद, डाॅ एके चाैधरी, डॉ एन अनवर, डॉ एमके शरण ने की. शिविर में करीब 108 मरीज त्वचा की बीमारी से पीड़ित मिले. ब्लड सुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गयी.