दुर्गा पूजा में सुरक्षा के लिए आज से तैनात होंगे 10 हजार जवान
दुर्गा पूजा में सुरक्षा के लिए आज से तैनात होंगे 10 हजार जवान सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एलर्ट रांची. दुर्गा पूजा के दौरान आम लोग बेखौफ होकर अपने घर से घूमने निकल सकें, इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों के पूजा पंडाल, चौक-चौराहे और भीड़- भीड़ वाले स्थानों पर सोमवार से […]
दुर्गा पूजा में सुरक्षा के लिए आज से तैनात होंगे 10 हजार जवान सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एलर्ट रांची. दुर्गा पूजा के दौरान आम लोग बेखौफ होकर अपने घर से घूमने निकल सकें, इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों के पूजा पंडाल, चौक-चौराहे और भीड़- भीड़ वाले स्थानों पर सोमवार से करीब 10 हजार जवानों की तैनाती की जायेगी. इनमें करीब पांच हजार होमगार्ड के जवान हैं. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सभी बड़े शहरों के चौक-चौराहों और पूजा पंडाल के आसपास संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के लिए इस बार पीस कमेटी में नये लोगों को शामिल किया गया है. रांची में करीब 293 मजिस्ट्रेट और 1600 फोर्स की तैनाती की गयी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को एलर्ट भेज कर पूजा के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भीड़ और हंगामा करनेवाले को नियंत्रित करने के लिए अलग से राज्य के बड़े शहरों में 2800 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा किसी घटना से निबटने के लिए टीयर गैस पार्टी और दूसरे संसाधन भी उपलब्ध कराये गये हैं. कोट पूजा के दौरान पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है. पहली बाहर ऐसा हुआ है, जब सभी बड़े शहरों के पूजा पंडाल और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 2800 अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा टीयर गैस पार्टी दिया गया है. इसके साथ ही अलग से दंगा निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है. एडीजी एसएन प्रधान, प्रवक्ता, पुलिस मुख्यालय