बच्चों को प्रेम, दया व क्षमा का पाठ पढ़ायें : फादर थियोडोर

बच्चों को प्रेम, दया व क्षमा का पाठ पढ़ायें : फादर थियोडोर- आरसी चर्च सामलौंग में धूमधाम से मना नवाखानी व मिशन पर्वफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांचीनिर्मला चर्च सामलौंग में रविवार को नवाखानी पर्व व मिशन संडे हर्षोल्लास से मनाया गया़ इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि आज जरूरत इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:53 PM

बच्चों को प्रेम, दया व क्षमा का पाठ पढ़ायें : फादर थियोडोर- आरसी चर्च सामलौंग में धूमधाम से मना नवाखानी व मिशन पर्वफोटो राज वर्मासंवाददाता, रांचीनिर्मला चर्च सामलौंग में रविवार को नवाखानी पर्व व मिशन संडे हर्षोल्लास से मनाया गया़ इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने परिवार में ईश वचन का प्रचार करे़ं अपने परिवार में बच्चों को प्रेम, दया व क्षमा का पाठ पढ़ाये़ं हम अपने आचरण द्वारा लोगों के समक्ष ईश वचन को प्रदर्शित कर सकते है़ं दूसरों की उन्नति देख कर ईर्ष्या न करें, बल्कि उसे और प्रोत्साहित करे़ं उन्होंने नवाखानी पर्व की शुभकामना देते हुए कहा हम नये फल, नये अनाजों को उपयोग करने से पहले ईश्वर को अर्पित करते हैं और इन दानों के लिए उन्हें धन्यवाद देते है़ं हम अपने पूर्वजों का भी स्मरण करते हैं, जिन्होंने हम सब के लिए कार्य किया और हम सब के लिए व्यवस्था बनायी़ उनकी आत्मा की अनंत शांति के लिए प्रार्थना करे़ं इस अवसर पर कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ, संडे स्कूल के बच्चे, विभिन्न धर्मसमाज के सदस्य व काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version