दुर्गा बाटी में पंचमी की पूजा हुई
दुर्गा बाटी में पंचमी की पूजा हुईतसवीर अमित दास देंगेरांची. मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में रविवार की शाम छह बजे पंचमी की पूजा शुरू हुई़ पंडित शांतनु भट्टाचार्य व कोलकाता से आये पंडित काशीनाथ भट्टाचार्य ने पूजा संपन्न कराया़ पूजा में यजमान के तौर पर दुर्गा बाटी पूजा समिति के सचिव गोपाल भट्टाचार्य शामिल […]
दुर्गा बाटी में पंचमी की पूजा हुईतसवीर अमित दास देंगेरांची. मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में रविवार की शाम छह बजे पंचमी की पूजा शुरू हुई़ पंडित शांतनु भट्टाचार्य व कोलकाता से आये पंडित काशीनाथ भट्टाचार्य ने पूजा संपन्न कराया़ पूजा में यजमान के तौर पर दुर्गा बाटी पूजा समिति के सचिव गोपाल भट्टाचार्य शामिल हुए़ रविवार को बोधन पूजन हुआ़ पूजा शाम 6.30 बजे आरंभ हुआ, जो 8.30 बजे तक चला़ 20 अक्तूबर को प्रात: 6.30 बजे नवपत्रिका प्रवेश के साथ पूजा शुरू होगी. प्रात: सात बजे चंडी पाठ होगा, सुबह 9.30 बजे कुंवारी पूजन होगा़ इसके बाद दस बजे पुष्पांजलि होगी़ शाम सात बजे संध्या आरती व रात के आठ बजे संध्या भोग होगा. वहीं 21 अक्तूबर को प्रात: छह बजे महाअष्टमी की पूजा होगी़