यात्री टिकट काउंटर केंद्र का उदघाटन
यात्री टिकट काउंटर केंद्र का उदघाटन रांची . गोल्डेन पिकॉक ट्रैवेल में रविवार को रेल यात्री टिकट केंद्र का उदघाटन डीआरएम दीपक कश्यप ने किया. टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पुष्पांजलि कांप्लेक्स में खुला है. इस अवसर पर केंद्र के संचालक श्रवण कुमार राजगढ़िया ने कहा कि यहां यात्रियों को अन रिजवर्ड टिकट से लेकर सामान्य […]
यात्री टिकट काउंटर केंद्र का उदघाटन रांची . गोल्डेन पिकॉक ट्रैवेल में रविवार को रेल यात्री टिकट केंद्र का उदघाटन डीआरएम दीपक कश्यप ने किया. टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पुष्पांजलि कांप्लेक्स में खुला है. इस अवसर पर केंद्र के संचालक श्रवण कुमार राजगढ़िया ने कहा कि यहां यात्रियों को अन रिजवर्ड टिकट से लेकर सामान्य श्रेणी तक के टिकट दिये जायेंगे. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, एसीएम अर्जुन मजूमदार, जुगल किशोर मार, विनोद मुरारका आदि उपस्थित थे. यहां यात्रियों को एसी का टिकट लेने पर 40 रुपये व स्लीपर का टिकट लेने पर 30 रुपये अतिरिक्त देना होगा. इसके अलावा सामान्य श्रेणी के टिकट के लिए एक रुपये अतिरिक्त देना होगा.