धुर्वा में दुर्गा पूजा समिति की पेंटिंग प्रतियोगिता
धुर्वा में दुर्गा पूजा समिति की पेंटिंग प्रतियोगिताफोटो ट्रैकरांची. सेक्टर तीन, धुर्वा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में रविवार को पांच से 10 वर्ष और 10 से 16 वर्षो के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता हुई़ इसमें 53 बच्चों ने हिस्सा लिया़ परिणाम की घोषणा 22 अक्तूबर को की जायेगी़ मौके […]
धुर्वा में दुर्गा पूजा समिति की पेंटिंग प्रतियोगिताफोटो ट्रैकरांची. सेक्टर तीन, धुर्वा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में रविवार को पांच से 10 वर्ष और 10 से 16 वर्षो के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता हुई़ इसमें 53 बच्चों ने हिस्सा लिया़ परिणाम की घोषणा 22 अक्तूबर को की जायेगी़ मौके पर फैंटसी आर्ट क्लास के शिक्षक उपस्थित थे़ आयोजन में मन्नू सिंह रामकृष्ण ‘छोटू’, अमर आर्य, प्रकाश कुमार, राजू कुमार व अन्य मौजूद थे़