तीन धर्मबहनों ने ली अंतिम मन्नत
तीन धर्मबहनों ने ली अंतिम मन्नतफोटो ट्रैक संवाददाता, रांची सिस्टर्स ऑफ संत जोसफ ऑफ अपारिशन की तीन धर्मबहनों ने रविवार को आजीवन व्रतधारण किया़ ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने इसकी धर्मविधि डाेरंडा स्थित मठ आशा निवास में संपन्न करायी़ आजीवन व्रत धारण करने वालों में सिस्टर अमला क्रिस्टी लिमीना, सिस्टर इमीलिया मिंज व सिस्टर रूबी […]
तीन धर्मबहनों ने ली अंतिम मन्नतफोटो ट्रैक संवाददाता, रांची सिस्टर्स ऑफ संत जोसफ ऑफ अपारिशन की तीन धर्मबहनों ने रविवार को आजीवन व्रतधारण किया़ ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने इसकी धर्मविधि डाेरंडा स्थित मठ आशा निवास में संपन्न करायी़ आजीवन व्रत धारण करने वालों में सिस्टर अमला क्रिस्टी लिमीना, सिस्टर इमीलिया मिंज व सिस्टर रूबी मेरी शामिल थी़ं दो नवशिष्या इमीलिया सुरीन व पुनीता तिर्की ने अपनी पहली मन्नत ली. इस मौके पर फादर रोशन व अन्य मौजूद थे़