आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट …ओके
आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट …ओकेफोटो– 1– जनजागरण पूजा समिति बड़ा मुरी,2– राधिका मैदान सिल्ली,3–सार्वजनिक पूजा समिति महाबीर चौक सिल्ली4– आदि दुर्गा पूजा समिति मेन रोड सिल्ली5– ए टाईप रेलवे कॉलोनी का पंडालसिल्ली. सिल्ली व मुरी में दुर्गापूजा पंडालों के पट सोमवार को खोल दिये जायेंगे. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति महाबीर चौक सिल्ली, दुर्गापूजा समिति […]
आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट …ओकेफोटो– 1– जनजागरण पूजा समिति बड़ा मुरी,2– राधिका मैदान सिल्ली,3–सार्वजनिक पूजा समिति महाबीर चौक सिल्ली4– आदि दुर्गा पूजा समिति मेन रोड सिल्ली5– ए टाईप रेलवे कॉलोनी का पंडालसिल्ली. सिल्ली व मुरी में दुर्गापूजा पंडालों के पट सोमवार को खोल दिये जायेंगे. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति महाबीर चौक सिल्ली, दुर्गापूजा समिति मेन रोड सिल्ली, राधिका मैदान पूजा समिति सिल्ली, नव जागरण दुर्गापूजा समिति लगाम, जनजागरण दुर्गा पूजा समिति बड़ा मुरी व ए टाइप दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. पंडालों के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन में किसी तरह की परेशानी न हो इसका पुख्ता प्रबंध किया है.